एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल

लखनऊ। प्रेसवार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ये एनकाउंटर नहीं हत्या है। एनकाउंटर को लेकर झूठी कहानी बताई जा रही है। मंगेश यादव की हत्या हुई है। एसटीएफ वाले उठा कर ले गये और हत्या की।
उन्होंने कहा कि अगर दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं होता। चप्पल में एनकाउंटर किया गया यह झूठा एनकाउंटर था। सबसे ज्यादा एनकाउंटर पीडिए परिवार का हो रहा है। भाजपा वाले ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर का राजधानी बना दिया है।
उन्होंने कहा कि जिसकी सोच, दिल, दिमाग नकारात्मक हो वो विनाश ही करेगा। विकास नहीं. जो हर्ट लेस हैं उससे क्या उम्मीद करें।
बताते चलें मंगेश यादव का एनकाउंटर पांच सितंबर को सुल्तानपुर में हुआ था। वह सुल्तानपुर के घंटाघर इलाके के चर्चित ज्वेलर्स कांड में आरोपी था। गौरतलब है कि मंगेश यादव एनकाउंटर केस में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने आवाज उठाई है। यह मामला अब पूरी तरह से सियासी हो चुका है। विपक्षी पार्टियों इस एनकाउंटर को फर्जी बात कर यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है।
इससे पहले भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठा चुके हैं। पांच सितंबर को उन्होंने एक्स पर लिखा था, ‘‘लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य स्वपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी , जाति देखकर जान ली गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!