अरबिन्द केजरीवाल जेल से रिहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिन्द केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। तिहाड जेल से बाहर आते ही आप के नेता और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है ।
जेल से बाहर आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री नें अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा “भगवान पर हमको भरोषा है” मैं विरोधी ताकतों से लड़ता रहूँगा ।
जिन लोगों नें हमारे हौसले को तोड़ने के लिए हमको जेल भेजा , उनको क्या पता कि अब हमारा हौसला 100 गुना बढ़ गया है। जेल की सलाखें भी हमारा हौसला तोड़ नहीं पाईं । आज मैं आपलोगों की दुआवों की वजह से बाहर हूँ । मेरे खून का कतरा कतरा देश के लिए है।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकान्त की अध्यक्षता वाली बेंच ने शुक्रवार को 10 लाख की मुचलका पर अरबिन्द केजरीवाल को जमानत दे दी है। कोर्ट नें अपने फैसले में कहा कि केस की मेरिट पर अपने जमानत के दौरान अरबिंद केजरीवाल सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोलेंगे,और केस की ट्रायल पर पूरा सहयोग करेंगे। कोर्ट ने आगे यह कहा कि ईडी के मामले में जमानत की जो शर्त लगाई गई थी वह सी बी आई के मामले में भी लागू रहेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिन्द केजरीवाल के जेल से बाहर आने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो गया है , इससे हरियाणा सहित अन्य राज्यों के चुनाव पर असर पड़ने के आसार हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!