कथक नृत्य प्रशिक्षण सम्पन्न, छात्रों में किया गया प्रमाण पत्र

बस्ती , 15 सितंबर :- प्रेक्सिस विद्यापीठ शिवा कालोनी के परिसर में एक माह के कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन छात्रों को प्रमाण-पत्र का वितरण निदेशक प्रशान्त पाण्डेय, कृति शुक्ला, प्रधानाचार्य जय श्री चन्देलिया और नृत्य गुरू मास्टर शिव ने किया।
नृत्य गुरू मास्टर शिव ने बताया कि प्रेक्सिस विद्यापीठ के चयनित 80 छात्रों को एक माह तक कथक नृत्य प्रशिक्षण दिया गया। छात्रों को कथक नृत्य के इतिहास, महत्व, प्रस्तुति, भाव भंगिमा आदि की विस्तार के साथ जानकारी दिया गया। उन्हें इसका अभ्यास भी कराया गया। छात्रोें को कल्चरल क्वेस्ट नृत्य धाम द्वारा प्रमाण-पत्र सौंपे गये। प्रशिक्षण में उनके साथ आंशी ने भी योगदान दिया।
प्रेक्सिस विद्यापीठ की तनिष्क, प्रज्वल, प्रभास, स्वरा, अथर्व, प्रणीत, अनुश्री, शौर्य, मानवी, अनुकृति, दिव्यांश, प्रत्यक्ष, नामिष, समृद्धि रिया, पीहू, शांभवी, रूद्र, समृद्धि त्रिपाठी, जानवी, कृति, आयुषी, प्रियांशी, आराध्य, रिया, आस्था, काव्य अंश, रितिका, पूर्णिमा, उत्कर्षनी, रूद्र, अरनव, आयुष, अर्णव, अंशिका, शानवी, सक्षम, आराध्या काव्या, अनविका, आराध्या दुबे, अदिति, सृष्टि, आराध्या, अंकित, अन्वी, रुचि, कृति, अलका, रश्मि, शानवी, आराध्या, दीपेश, दिवशी अनमोल, आकांक्षा, नेहा, शालू, सारा, इशिता, हर्षित, अनन्या,आंशि, पीहू ,अक्षिता आदि में प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। प्रमाण-पत्र के दौरान संगीता यादव, आकांक्षा राज, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!