यौनउत्पीडन के रोकथाम पर चर्चा, महिलाओ के लिए सरकार संवेदनशील

बस्ती ,16 सितम्बर :- प्रेस क्लब बस्ती में यौन उत्पीड़न के रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विजय प्रताप कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका पूजा सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं/बच्चियों का यौन उत्पीड़न एक गंभीर अपराध है इसके लिए कानून भी बनाए गए हैं हेल्पलाइन नंबर भी है जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल महिलाएं कर सकती है। महिला हेल्पलाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 की सहायता ली जा सकती है। यौन उत्पीडन, अनुचित स्पर्श, सेक्सुअल फेवर या डिमांड को अपराध मानते हुए विभिन्न धाराएं हैं जिस पर तीन साल से बीस साल तक की सजा का प्रावधान है।

पूजा सिंह ने कहा कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी स्वतंत्रता चाहिए यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। महिलाएं तभी सुरक्षित हैं जब भय मुक्त समाज हो। महिलाओं को जागरूक होना होगा। बताया कि वह अपने विद्यालय में बच्चियों को जागरूक कर रही है। उनके उत्थान के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में सेमिनार/गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी देनी चाहिए। माता-पिता की भी यह जिम्मेदारी है की वह अपने बच्चों को इतनी स्वतंत्रता दें कि वह अपनी बात कह सकें।

कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा नारी सशक्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर है। जिसका प्रयोग महिलाएं जरूरत पड़ने पर कर सकती हैं।

राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार संवेदनशील है। कड़े कदम भी उठाये जा रहे हैं और सजा भी दिया जा रहा है।

इस अवसर पर अभिषेक सिंह, कली सिंह, ओम सिंह, खुशी पांडेय, मोहिनी पांडेय, कानिष्का कमल, वंदना देवी, दीपशिखा, सिमरन कौर, रवि सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!