आर्य समाज का 51वें वार्षिकोत्सव समारोह में जनता की सहभागिता के लिए निकाली प्रभात फेरी-दिया एक जुटता का संदेश

बस्ती ,22 सितंबर :- आर्य समाज नई बाजार बस्ती के 51वें वार्षिकोत्सव में आमजन की सामूहिक सहभागिता के आह्वान के साथ ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती के नेतृत्व में राजा बाजार से मेहदवाल रोड होते हु
ए बरदही बाजार, मरवटिया आदि क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकालकर आर्य समाज के विद्वानों और कार्यकर्ताओं ने लोगों को आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुटता का संदेश दिया।
इसके पास पश्चात आचार्य सुरेश जोशी के सानिध्य में लालगंज कस्बे में मनोरमा कुवानो संगम पर वैदिक यज्ञ कराते हुए लोगों को अंधविश्वास, पाखण्ड से दूर रहने का सुझाव दिया। पण्डिता रुक्मिणी देवी ने अपने भजनोपदेश के माध्यम से बताया कि हम जब ईश्वर की व्यवस्था में हम पूर्ण विश्वास करते हैं। तो निश्चय ही हम दुखों से छूट जाते हैं। आचार्य सुरेश जोशी जी ने बताया की अपनी प्राचीन संस्कृति से प्रेरणा लेते हुए हमें जाति भेद, वर्ग भेद, ऊंच नीच की भावना छोड़कर अपने धर्म पर दृढ़ रहना होगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे। कार्यक्रम में उपेंद्र शर्मा, आदित्यनारायण गिरी, प्राण देवी, सरोज देवी, राजकुमारी देवी, सुभाष चंद्र आर्य, शेष कुमार उपाध्याय, उमाशंकर दुबे, जयप्रकाश पांडेय, पवन कुमार, संतोष कुमार आर्य, अनु देवी, आर्य नंदिनी, अनुराग, सोमन देवी, घनश्याम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!