फार्मासिस्ट दिवस पर गूंजा 03 लाख 20 हजार से अधिक फार्मासिस्टों का मुद्दा

बस्ती ,25 सितम्बर :- विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन बसदेवा कुंवर अमारी बाजार हर्रैया बस्ती पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के द्वारा स्वैच्छिक रक्त दान शिविर एवं रक्त जागरूकता सेवा ब्लड केंद्र बस्ती द्वारा कराया गया क्लब के सचिव रोटेरियन एल0 के0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि रक्त दान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती आपके रक्त दान से कैंसर के मरीज गर्भवती माताओं एक्सीडेंटल मरीज को जीवन दान मिलता है सेवा ब्लड केंद्र के प्रबंधक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि रक्त दान करने से हृदय रोग एवं कैंसर जैसे बीमारियों की संभावना कम हो जाती है आज कुल 17 रक्तदानियों ने रक्त दान किया अनुज श्रीवास्तव, विनीत मिश्रा, संजय पाण्डेय,दीपक कुमार, अमित सिंह ,नीरज कुमार, सचिन श्रीवास्तव, आदि ने रक्त दान किया इस अवसर में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन मोहम्मद शहजाद ने भविष्य में लोगों से और अधिक संख्या में रक्त दान करने की अपील की इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के सचिव एल0 के0 पाण्डेय सेवा ब्लड केंद्र के मनीष कुमार सिंह रामायन शाजिया प्रवीन शालिनी डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन बासदेवा कुंवर अमारी बाजार हर्रैया बस्ती के “चेयरमैन मोहम्मद शहजाद” “मुख्य प्रशानिक अधिकारी पुष्पेंद्र श्रीवास्तव”,नर्सिंग प्राचार्य विनोद कुमार,फार्मेसी प्राचार्य विनीत मिश्रा,HOD दीपक कुमार, संतोष कुमार पांडेय ,अनुज श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे ।
सेवा ब्लड केंद्र के द्वारा कॉलेज के चेयरमैन मोहम्मद शहजाद को मोमेंटो तथा रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के फोर वे टेस्ट तथा रक्त दानियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
अंत में रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के सचिव एल के पांडेय द्वारा आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया गया ।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!