बस्ती, 26 सितम्बर :- सम्राट अशोक बालिका इण्टर कालेज बनकटी में सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के संयोजन में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक पाने वाली 11 छात्राओं को सेनेटरी पैड, ज्योमेट्री बॉक्स व सम्मान पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रतियोगिता में छठीं कक्षा की पल्लवी सर्वाधिक 48 अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहीं। इसके अलावा अर्चना गौड़, नेहा कनौजिया, अंशिका गुप्ता, दिव्यांशी, अंशिका चौधरी, अनोखी मिश्रा, आंचल, आकृति गौड़ एवं हर्षिता दूबे ने भी क्रमशः स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्राओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हैण्डबाल कोच एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी हिना खातून, डा. अनिल कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य नीलम मौर्य, डा. रीता पाण्डेय, डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव, कालेज के संस्थापक राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त वंशराज मौर्य व श्रीमती सरोज मौर्य के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्षा दूबे ने किया।
इस अवसर पर हिना खातून ने छात्राओं को हमारे आसपास हो रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुये आत्मरक्षा के तरीके बताये। उन्होने कहा घर से बाहर निकलने के बाद वापस लौटने तक लड़कियों को किसी पर भरोसा नही करना चाहिये। किसी को अपना माबाइल नम्बर, पता इत्यादि कोई जानकारी शेयर नही करनी चाहिये और न ही किसी से लिफ्ट मांगनी चाहिये। मुसीबत में सबसे पहले पुलिस, परिजन या अपने स्कूल की मदद लेनी चाहिये। हिना खातून ने कहा सभी छात्राओं को अपने परिजन, स्कूल टीचर और पुलिस सहायता के नम्बर अपनी जुबान पर याद रखनी चाहिये।
डा. रीता पाण्डेय ने सेनेटरी पैड के महत्व के बारे बताया और इसका प्रयोग न करने पर होने वाली परेशानियों व बीमारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने छात्राओं से कहा सेनेटरी पैड की जरूरत महीने के तीन चार दिनों तक हर किशोरी और युवती को होती है। जरूरत पड़ने पर अपने अभिभावक से इसे बेझिझक मांगना चाहिये। पैड की जगह दूसरी चीजों के इस्तेमाल से मामूली इंफेक्शन से लेकर कैंस तक की बीमारी होती है। जागरूकता से हम खुद और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित व निरोगी रख सकते हैं।
ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा प्रतियोगितायें प्रतिभागियों को परिपक्व बनाती हैं। अच्छा व सफल वही हो सकता है जो गलतियों की पुनरावृत्ति न करे। उन्होने छात्राओं के अनुशासन, कालेज प्रबंधन की तारीफ करते हुये कहा हमारे समय में ऐसा वातावरण नही होता था और न ही इतनी सुविधायें होती थीं। पुरस्कार वितरण समारोह को कालेज के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, मुहम्मद इकबाल, डा. अजीत श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मौर्य ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मो. आरिफ, अंशिका दूबे, शशि चौधरी, अमृता गौतम, आराधना यादव, काशी प्रसाद पाण्डेय, मधू मिश्रा, निशा मौर्या आदि ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज