बस्ती , 26 सितंबर : फ्यूचर न्यूज :- शिक्षक कर्मचारियों में एनपीएस व यूपीएस को लेकर लगातार आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में आज अटेवा के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षकों कर्मचारियों का हुजूम सड़कों पर उतरकर एनपीएस-यूपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। NMOPS व अटेवा के आह्वान पर देश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ आज जनपद में भी एनपीएस व यूपीएस के खिलाफ राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती से जिला अधिकारी कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया। जहां पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय को सौंपा गया। ज्ञापन के पश्चात अटेवा के जिला अध्यक्ष तौआब अली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) देश के शिक्षकों-कर्मचारियों के हित में नहीं है। कर्मचारी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। उसे सिर्फ व सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए। मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी व डॉक्टर कमलेश चौधरी ने कहा कि जब सरकार एक देश एक विधान के फार्मूले पर कार्य कर रही है तो एक देश एक पेंशन लागू करने में उसे परहेज क्यों? जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी ,प्रमोद कुमार ओझा ,देवेंद्र तिवारी व बृजेश वर्मा ने कहा कि यूपीएस में कर्मचारियों के वर्षों से जमा कार्पस को जप्त कर लिया जाएगा जो कि शिक्षकों- कर्मचारियों की भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
अनीस अहमद, सुनील मौर्या, अमरनाथ, अमरचंद वर्मा, मनीष प्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से एनपीएस व यूपीएस को छलावा बताते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। विनोद प्रकाश वर्मा, राहुल उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, नीरज वर्मा, कैलाश नाथ, राकेश सिंह ,जितेंद्र वरुण, फूलचंद वर्मा ने कहा कि कर्मचारी अपने जीवन का अमूल्य पचीस से तीस वर्ष देश की सेवा में योगदान देता है उन्हें बुढ़ापे में बेसहारा छोड़ना सरकार की संवेदनहीनता है।
एकजुट के विजेंद्र वर्मा,ध्रुव नारायण, अजय वर्मा ने कहा कि एनपीएस व यूपीएस में कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को शेयर मार्केट के हवाले कर दिया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज