बस्ती में 22 मीटर चौड़ी नहीं बन पाएगी ये सड़क! आई दिक्कत अब PWD बना रहा नया प्लान

26 सितम्बर – फ्यूचर न्यूज :- उत्तर प्रदेश में बस्ती के लोगों को झटका लग सकता है. हालांकि उनके लिए राहत भरी बात भी है. पक्के गांधीनगर होते हुए जिस फोर लाइन को कांटे तक जाना था, अब वहां जमीन का अभाव नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि अब प्रस्तावों में इस फोर लेन की चौड़ाई घटाई जा सकती है.

जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग दो मौकों पर सर्वे करा चुका है लेकिन लेकिन दोनों ओर निर्मित घर और दुकानें इसमें दिक्कत बन रहीं हैं. अगर फोरलेन का मानक पूरा करेंगे तो फुटपाथ पूरी तरह से लापता हो जाएगा. अब ऐसा हो सकता है कि 22 मीटर की जगह इस रोड की चौड़ाई 14 मीटर ही रह जाएगी.

सर्वे में क्या आई बात?
बता दें बड़ेवन से कंपनीबाग तक की रोड को 22 मीटर चौड़ी की जा रही है. यह 1.75 किलोमीटर की रोड फोर लेन हो रही है. अब मकसद है कि लोगों को कांटे तक की रोड निर्बाध दी जाए. इसका रूट गांधीनगर, रोडवेज, अस्पताल चौराहा होते हुए प्लास्टिक कॉम्पलेक्स से आगे कांटे तक जाएगा. यह रोड 22 मीटर चौड़ी होनी थी. हालांकि अब सर्वे में जो बात सामने आ रही है उसमें यह स्पष्ट है कि इतनी चौड़ी सड़क के लिए सभी मानक पूरे नहीं हो पा रहे हैं. 14 मीटर सड़क की प्लान से उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है जिनके घर 22 मीटर की परियोजना में टूट सकते थे.

लोक निर्माण विभाग के नए सर्वे में अमहट से प्लास्टिक कांपलेक्स तक की सड़क 14 मीटर और उसके आगे 8 किलोमीटर 10 मीटर की बनाई जाएगी. मौजूदा स्थिति में कुल 16 मीटर जगह की उपलब्ध है.फोरलेन के लिए 6 मीटर कम पड़ रहा है. अगर जमीन अधिग्रहीत करनी है तो बड़ी संख्या में लोगों का हटाना होगा और उनके विरोध का सामना भी करना होगा. ऐसा कुछ न हो इसके लिए फिर से सर्वे कराया गया ऐसे में आसानी से 14 मीटर की जमीन मिल रही है.

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन ने कहा कि अमहट से कांटे तक के रोड को फोरलेन करने के लिए सर्वे कराया गया लेकिन शहरी क्षेत्र में कुछ जमीन कम पड़ रही है. कोशिश है कि 14 मीटर की रोड बने. एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

पंकज दुबे की रिपोर्ट :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!