बस्ती, 26 सितम्बर : फ्यूचर न्यूज :- अंबिका प्रताप नारायण पीजी कालेज के छात्रों ने छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर गुरूवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरने का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता प्रशान्त पाठक ‘अर्पित’ एवं प्रशान्त वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र एकजुट हैं और उनका कहना है कि धरना निर्णायक होगा। इससे पहले छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर छात्र संघ बहाली की मांग कर चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा छात्रसंघों पर रोक शासन के स्तर से लगी है। इस संदर्भ में नया अपडेट या शासनादेश आने पर आपको अवगत करा दिया जायेगा। दूसरी ओर छात्र नेताओं का कहना है कि वे वर्षों से छात्रसंघ बहाल करने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन के स्तर से अनसुना किया जा रहा है। छात्रसंघ पर छात्रों का अधिकार है और कालेज प्रशासन की ओर से लगाई गई रोक उनके अधिकारों पर कुठाराघात है। छात्र नेताओं ने कहा हम अपने अधिकारों के लिये निर्णायक संघर्ष करेंगे। धरने में प्रमुख रूप से दूधनाथ, उमाश्ांकर त्रिपाठी, रवि चौधरी, महेन्द्र कुमार, उमेया कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज