किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में 130 प्रगतिशील किसान बंधुओ ने लिया भाग

बस्ती ,28 सितम्बर : फ्यूचर न्यूज : – किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन क़ृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के कांफ्रेंस हाल मे भारत सरकार के उपक्रम नेशनल फ़र्टिलाइज़र्स लिमिटेड के बैनर तले कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में सभी की मंगलकामना के साथ दीप जलाया गया फिर सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान गाया गया, जिसमें समीपवर्ती गांवों से लगभग 130 प्रगतिशील किसान बंधुओं ने भाग लिया। तत्पश्चात कृषि विज्ञानं केंद्र के वैज्ञानिको का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया ,एन .एफ .एल . क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा एन एफ एल के सभी उत्पादों के बारे में जानकारी दिया गया । इसके बाद जिला प्रभारी राकेश पांडेय द्वारा किसानों को समसामयिक विषयों सहित संतुलित उर्वरक उपयोग , नैनो यूरिया के उपयोग पर काफी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।इसके बाद संस्थान से डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने खेती में पोषक तत्वों की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला एवं डॉ. पी के मिश्रा (बागवानी ) द्वारा बागवानी की जरूरत एवं आवश्यकता के बारे में किसानों को बताया, डॉक्टर बी बी सिंह ने उर्वरक ,खाद एवं जैविक उर्वरक के प्रयोग ,मात्रा एवं विधि के बारे में विस्तार पूर्वक अवधी भाषा में किसानों को बताया । डॉक्टर प्रेम शंकर ने रोग एवं कीट प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
सभी किसान बन्धुओ को मुफ्त बेनटोनाइट सल्फर , पीएसबी तरल पीएसबी पाउडर और एन एफ एल उत्पाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी किसान बंधुओं को मध्याह्न भोजन कराया गया। कार्यक्रम में वित्त एवं लेखा प्रतिनिधि क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर संजीव कुमार चौधरी का भी सहयोग रहा। अंत मे सभी उपस्थित किसान बंधुओ व अन्य आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित कर सफलता पूर्वक कार्यक्रम का समापन किया गया।राजेश कुमार द्विवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक ने आमंत्रित कृषको और कृषि वैज्ञानिको के प्रति आभार व्यक्त किया।
खेती किसानी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता को कुछ प्रगतिशील किसानो ने जीता,जिसमे एक महिला रही। नाम राजाराम यादव, कुलदीप, रविन्द्र नाथ पाठक, अरविन्द कुमार सिंह और सरिता देवी आदि है। जिन्हे एनएफएल के क्षेत्रीय प्रबंधक आर के द्विवेदी ने प्राइज देकर सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम में कृषि प्रसार वैज्ञानिक राद्यवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया 2019 में कृषि विज्ञान केद्र बस्ती उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान पर था। जिसमे 87 कृषि विज्ञान की सूची है। 2021 मे नेशनल अवार्ड मिला और पूरेे भारत में लगातार तीसरे स्थान पर बस्ती कृषि विज्ञान केंद्र है। हमारे कृषि विज्ञान केंद्र की तकनीकी सलाह से बस्ती जनपद के 14 ब्लाको में हमारे प्रगतिशील किसान जुड़े है।

रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!