बस्ती , 02 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- महात्मागांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिले में बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई, इसी अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत की गई।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ला ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान बस्ती मंडल में लगातार चलाया जाता है, आज 02 अक्टूबर को विशेष रूप से इसकी शुरुआत की गई है, उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 2577/तीस-3-2024 दिनांक 26.09.2024 द्वारा समस्त स्टेक होल्डर विभागों के सहयोग से दिनांक 02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के क्रम में पखवाडे के प्रथम दिन 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी0 एस0 द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार हेतु संचालित प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एआरटीओ(प्रशासन) पंकज सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार सड़क पर वाहन चलाने वाले लोगों को जागरुक किया जाता है, आज एक विशेष कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा की शुरुवात किया गया है।
एआरटीओ ने बताया कि प्रचार प्रसार वाहन को रवाना करने के तत्पश्चात प्रांगण में उपस्थिति आम जनमानस को सड़क सुरक्षा की सपथ दिलाई गई। तत्पश्चात संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं समस्त स्टॉफ के साथ जनपद के प्रमुख चौराहों पर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो के प्रति जागरुक करने हेतु पैंपलेट्स/लिफलेट का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में संजय कुमार दास सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) ,गया पाल, अध्यक्ष बस/ट्रक यूनियन ,देवेन्द्र सिंह अध्यक्ष टैम्पो/टैक्सी यूनियन एवं समस्त परिवहन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज