बस्ती , 04 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली में एक माह का शिक्षा में कला कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्य अमिता सक्सेना ने बताया कि भात खण्डे संगीत विद्यापीठ लखनऊ से कथक विशारद प्रशिक्षक मास्टर शिव और सह प्रशिक्षक आंशी वर्मा और शालिनी कारूष द्वारा प्रशिक्षण का आरम्भ किया गया।
प्रधानाचार्य अमिता सक्सेना ने बताया कि इस कार्यशाला को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह है। इससे वे कत्थक के विविध स्वरूपों से परिचित होंगे और उनके भीतर कला, संस्कृति को समझने का अवसर मिलेगा।
पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली में कार्यशाला में उद्घाटन अवसर पर आर.के. शर्मा, संगीत प्रशिक्षक साक्षी मिश्रा, मीनम पाण्डेय, सुनीता देवी, अरूणेन्द्र प्रताप सिंह, आर.सी. यादव, शाम्भवी सिंह, कमलेश के साथ ही छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज