सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रोडवेज परिसर में 26 वाहन चालकों/परिचालको का हुआ नेत्र परीक्षण

बस्ती ,05 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- 02 अक्टूबर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त कार्यक्रम समस्त स्टेक होल्डर विभागो के सहयोग से किया जा रहा है। इसी क्रम में सड़क पर वाहन संबंधित सभी को जागरुक भी किया जा रहा है, लगातार सड़क सुरक्षा संबंधित कार्य परिवहन विभाग द्वारा जारी है।उक्त निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चतुर्थ दिवस आज 05 अक्टूबर को व्यावसायिक वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण रोडवेज परिसर में आयोजित किया गया जिसमें 26 वाहन चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया जो सामान्य पाये गये, साथ ही रोडवेज परिसर में आम जनमानस/ चालकों/परिचालकों को जागरूक करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु पम्पलेट/लीफलेट का वितरण किया गया एवं रोडवेज बसों व अन्य वाहनों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर चस्पा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती, आयुष भटनागर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उ0प्र0रा0स0परिवहन निगम, संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) बस्ती, डा0 मयंक पाण्डेय नेत्र सर्जन, देवेन्द्र कुमार नेत्र परीक्षक अधिकारी, स्वामीनाथ गुप्ता नेत्र परीक्षक, चंदन पाण्डेय नेत्र परीक्षक, विनीतराज श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक एवं अन्य परिवहन कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!