आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन प्रक्रिया को सहज बनाने की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने मुख्य मंत्री को भेजा पत्र

बस्ती ,11 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर आधार कार्ड त्रुटि संशोधन के समस्याओं को देखते हुए आधार संशोधन हेतु प्रदेश के समस्त जनसेवा केन्द्रों कों अनुमति दिये जाने का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि आधार कार्ड संशोधन हेतु सरकार द्वारा डाक विभाग और कुछ बैंको को अनुमति दिया गया। डाकघरों और बैंकों पर आधार त्रुटि सही कराने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने कारण लोग लाईन में लगते-लगते सुबह से रात हो जा रही है। प्रतिदिन प्रदेश में आधार संशोधन करने वाले डाक केन्द्रों पर 200-300 लोगों की भीड़ हो रही है जिसमें मात्र 50-100 लोगों के ही आधार कार्ड संशोधन का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इस कारण से सैकड़ों लोगों को पूरा दिन लाईन में लगने के बाद भी बिना आधार संशोधन कराये घर वापस लौटना पड़ रहा है। इससे लोगो कें काफी रोष व्याप्त है। आमजमानस का कहना है कि आधार कार्ड में संशोधन का कार्य पहले सहज जनसेवा केन्द्र व आधार संसोधन केन्द्रों पर आसानी हो जाता था लेकिन जब से यह कार्य डाकघरों व कुछ बैंको को दिया गया है तभी से आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड में संशोधन न हो पाने के कारण सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनओं का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों नहीं मिल पा रहा है। इस स्थिति में आधार कार्ड संशोधन की अनुमित जनसेवा केन्द्रों को दिया जाना जनहित में अति आवश्यक है। उन्होने आग्रह किया है कि आधार कार्ड बनाने और उसके संशोधन की प्रक्रिया को सहज व सुलभ बनाया जाय जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो। : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!