बस्ती , 21 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :-
उ.प्र. कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र को सम्बोधित ज्ञापन उनके कार्यालय प्रभारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में साफ सफाई, सड़कों के मरम्मत, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी. कैमरा लगवाये जाने की मांग किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन शुद्ध हवा और व्यायाम की दृष्टि से सुबह और शाम को पहुंचते हैं। परिसर में भोर में अंधेरा होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। परिसर के भीतर की सड़क अनेक स्थानों पर जर्जर है और प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था नहीं है। परिसर में महिलायंे भी व्यायाम के लिये आती है। मच्छरों की भरमार के कारण लोग परेशान हो जाते हैं। परिसर में बंदरों का आतंक है और अराजक तत्व जमे रहते हैं। पेयजल की सुविधा पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं है। बाउन्ड्रीवाल की स्थिति दयनीय है। कांग्रेस नेता ने मांग किया है कि औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द में जनहित में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज