वाराणसी में “संपूर्णानंद स्टेडियम” का नाम बदलने से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती, 22 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- वाराणसी में ‘संपूर्णानंद स्टेडियम’ का नाम बदलकर ‘वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स’ किये जाने से नाराज कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से फैसला वापस लेने की मांग किया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ की अगुवाई में शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये कांग्रेसी लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरान्त सरकार विरोधी नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे।

यहां राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम शत्रुघन पाठक को सौंपकर स्टेडियम का नाम ‘संपूर्णानंद स्टेडियम’ बहाल करने की मांग किया। जिलाध्यक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार सुनियोजित तरीके महापुरूषों के नाम पर स्थापित धरोहरों का नाम बदलकर उनकी छबि धूमिल कर रही है। ताजा प्रकरण वाराणसी का है जहां ‘संपूर्णानंद स्टेडियम’ का नाम बदलकर ‘वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स’ कर दिया गया। इस तरह नाम बदले जाने से पूरा देश स्तब्ध है। समझ से परे है, आखिर भारतीय जनता पार्टी का इसमे किस प्रकार का लाभ निहित है। हम कांग्रेसजन इस फैसले की निन्दा करते हैं और महापुरूषों के नाम पर देशभर में स्थापित धरोहरों के नाम बदले जाने का पुरजोर विरोध करते हैं। स्टेडियम का नाम बहाल नही किया गया तो पार्टी इसे आन्दोलन का रूप देगी और मामले को जनता के बीच ले जायेगी।

प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा महापुरूषों के नाम पर स्थापित धरोहरों के साथ छेडछाड़ भाजपा की राजनीति का हिस्सा है। इससे देशवासियों की भावनायें आहत होती हैं और भाजपा का असली चाल चरित्र चेहरा सामने आ जाता है। विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन देने के समय डा. आलोक रंजन वर्मा, जिपंस. अनिल भारती, नर्वदेश्वर शुक्ल, रामभवन शुक्ल, गंगा प्रसाद मिश्र, डीएन शास्त्री, देवी प्रसाद पाण्डेय, संजीव त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, अवधेश सिंह, शौकत अली नन्हू, इंजी. राजबहादुर निषाद, बृजेंश पाण्डेय, फिरोज खां, गिरजेश पाल, सद्दाम हुसेन, अतीउल्लह सिद्धीकी, डा. मारूफ अली, डा. वाहिद सिद्धीकी, शुभम, मंजू पाण्डेय, प्रशान्त, दूधनाथ पटेल, मो. अकरम, आनंद निषाद, शिवनारायण पाण्डेय, अखिलेश साहनी, इंजी. चन्द्रशेखर, रामपूरन चौधरी, मो. अशरफ अली, विजय प्रकाश पाण्डेय, शंकर यादव, सूरज सोनी, विशाल गुप्ता, घनश्याम शुक्ला, सुबाष पाण्डेय, सलाहुद्दीन, ओमप्रकाश पाण्डेय, करीम अहमद, बबलू गुप्ता आदि मौजू रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!