वक्फ पर JPC की बैठक में हुआ हंगामा बोतल तोड़ी, गालियां दी…

दिल्‍ली: 22 अक्टूबर – फ्यूचर न्यूज़

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मंगलवार को आयोजित संयुक्‍त संसदीय समिति की बैठक में जबरदस्‍त हंगामा देखने को मिला, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्‍याण बनर्जी को अगली एक बैठक के लिए निलंबित कर दिया गया है ।

इस मामले में अब जेपीसी के चेयरमैन और भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि आज जो घटना हुई है, उसकी हम कल्‍पना भी नहीं कर सकते हैं. यह पूरा मामला कैसे शुरू हुआ और किस तरह से कल्‍याण बनर्जी अपना आपा खो बैठे, इस बारे में उन्‍होंने विस्‍तार से बताया है।

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “मैं चार बार लोकसभा  सांसद, पांच बार विधानसभा और विधान परिषद में रहा हूं. पिछले 40 वर्ष के संसदीय करियर में कई कमेटियों का सदस्य भी रहा हूं, चाहे यूपी विधानसभा हो या संसद. हम लोगों के कहीं भी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आज जो घटना हुई है, ऐसी घटना की तो हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.” ।

उन्‍होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ने ये कमेटी बनाई है. उसमें आप अपने विचार रखिए, गवाह हैं. गवाहों के सामने  बातचीत हो रही है. घटना के बारे में बताते हुए उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त संसदीय समिति की बैठक में भाजपा सांसद बृजलाल सिंह बोल रहे थे. इसी दौरान किसी सदस्‍य ने अपनी आपत्ति जताई, जिसके बाद कल्‍याण बनर्जी बीच में आ गए और गालियां देने लगे. इसके बाद कल्‍याण बनर्जी ने पहले बोतल को तोड़ा और उसके बाद उसे फेंका, जो मेरे सामने आकर गिरी।

उन्‍होंने कहा कि अगर बोतल मेरे ऊपर गिर जाती तो मेरी आंख भी जा सकती थी और इसके कारण  कितना नुकसान हो सकता था. उन्होंने कहा कि बनर्जी ने बोतल को तोड़ा तो उनके हाथ में भी चोट आई है. फिर भी वो अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से वो गालियां दे रहे थे, मुझे लगता है हर दिन ऐसा होता है. उन्‍होंने कहा कि मतभेद हो सकते हैं लेकिन सांसद का इस तरह का आचरण स्‍वीकार्य नहीं है. हम लोगों ने स्पीकर को सब कुछ बताया है. उन्‍होंने कहा कि बनर्जी ने इस मामले में अपना स्‍पष्‍टीकरण देते वक्‍त भी चेयर पर आरोप लगाया ।

उन्‍होंने बताया भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कल्‍याण बनर्जी को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिसे 10-8 से स्वीकृत कर लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!