अंतर महाविद्यालय महिला शतरंज प्रतियोगिता में एपीएन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हासिल की प्रथम स्थान

बस्ती , 25 अक्टूबर : फ्यूचर न्यूज :- महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिल वस्तु सिद्धार्थनगर वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 अन्तर्महाविद्यालयी शतरंज (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता में महिला महाविद्यालय बस्ती,ए पी एन पी जी कॉलेज बस्ती,शिव हर्ष किसान पी जी कॉलेज बस्ती, एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर,रतनसेन पी जी कॉलेज बांसी सिद्धार्थ नगर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
आज के महिला शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ए0पी0एन0 पी0जी0 कॉलेज की छात्रा ईशा श्रीवास्तव रही, जबकि द्वितीय स्थान पं0 शिव हर्ष किसान पी जी कॉलेज बस्ती,की छात्रा अंशिका तिवारी और तृतीय स्थान पर एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज बलरामपुर की छात्रा यशस्वी ने प्राप्त किया ।
समारोह में मुख्य अतिथि एस. डी. एम. बस्ती सदर श्री शत्रुघ्न पाठक ने शतरंज प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करने के साथ शतरंज बोर्ड पर पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में प्रो0 सुनीता तिवारी (प्राचार्या, महिला महाविद्यालय, बस्ती), विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 रीना पाठक (प्राचार्या, पं0 शिव हर्ष किसान कॉलेज, बस्ती), प्रो0 अभय प्रताप सिंह (प्राचार्य, ए0पी0एन0 पी0जी0 कॉलेज, बस्ती), डॉ0 आदित्य प्रताप सिंह (संस्थापक, क्रीडा परिषद, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थ नगर) एवं विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में पं0 शिव हर्ष किसान कॉलेज, बस्ती की प्रो0 सुष्मिता श्रीवास्तव सहित विभिन्न संस्थाओं के टीम मैनेजर एवं टीम कोच भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नूतन यादव ने किया और आभार ज्ञापन समाजशास्त्री डॉ रघुवर पांडेय ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की आयोजक सचिव डॉ0 संतोष यदुवंशी, आयोजक सदस्य डॉ0 रघुवर पांडेय, डॉ0 रुचि श्रीवास्तव, सूर्या उपाध्याय, महाविद्यालय की डॉ0 सीमा सिंह, डॉ0 सुधा त्रिपाठी, डॉ0 वीना सिंह, डॉ0 सुहासिनी सिंह, प्रियंका सिंह, नेहा परवीन, डॉ0 कमलेश पाण्डेय, डॉ0 प्रियंका पांडेय, मोनी पाण्डेय, नेहा श्रीवास्तव,गिरिजा नंद राव,अरुण मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!