सपा की बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती, मतदाता सूची के शुद्धिकरण कराने पर जोर

बस्ती , 05 नवंबर : फ्यूचर न्यूज :- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को बस्ती सदर विधानसभा की मासिक बैठक अध्यक्ष मो. सलीम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती, बूथवार मतदाता सूची के निरीक्षण, संशोधन, गलत नाम कटवाने और छूटे हुये नामोें को जोड़वाने आदि पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये बस्ती सदर विधानसभा अध्यक्ष मो. सलीम ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है किन्तु हमें चुनाव के दिनोें के बाद भी मतदाताओं से संवाद बनाये रखते हुये उनकी समस्याओें के समाधान के लिये प्रयास करना चाहिये। उन्होने कहा कि बूथ स्तर पर पदाधिकारी मतदाता सूची की नये सिरे से समीक्षा कर आवश्यक संशोधन करा लें।
सपा नेता अरविन्द यादव, पवन यादव, राम सिंह यादव, राघवेन्द्र सिंह, राम शव्द यादव, मो. जहीर, रघुनन्दन राम साहू, भोला पाण्डेय, आमिश, युनूस आलम आदि ने सांगठनिक मजबूती के साथ ही लोगों को सपा के नीति, कार्यक्रम से जोड़ने पर जोर देते हुये कहा कि हमें अपनी एकजुटता से भाजपा के साम्प्रदायिक धु्रवीकरण का मुंहतोड़ जबाब देना होगा। बैठक में मुख्य रूप से अमित गौड़, मो. सलीम, प्रशान्त यादव, वैजनाथ शर्मा, पंकज निषाद, विनय यादव ‘भोला’, जोखू लाल यादव, गौरीशंकर यादव, जगलाल यादव, जोखू लाल यादव, राहुल सोनकर, विशाल सोनकर, विश्म्भर चौधरी, एजाज अहमद, रितेश, हनुमान गौड़, दीपक आर्या, हनुमान प्रसाद यादव के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!