आर्य समाज के नेतृत्व में सिक्ख समाज के नौवें गुरु तेज बहादुर की मनाई गई पुण्यतिथि

बस्ती , 24 नवंबर : फ़्यूचर न्यूज :- आर्य समाज और आर्य वीर दल बस्ती ने आर्य नई बाजार बस्ती में ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती के नेतृत्व में सिक्ख समाज के नौवें गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें छत्तीसगढ़ से पधारे आचार्य रूपेंद्र प्रशिक्षक आयुर्वेद दल उत्तर प्रदेश किसान निधि में वैदिक मित्रों से आहुतियां दी गई इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत हमेशा से ही वीरों का देश रहा है गुरु तेग बहादुर के समय में औरंगजेब का शासन था और वह सभी वैदिक धर्मियों को जबरन इस्लाम धर्म स्वीकार करना चाहता था परंतु गुरु तेग बहादुर जी ने इसका प्रतिकार किया और लोगों में जन जागरण कर उसके खिलाफ बिल्कुल फूंका जिससे क्रुद्ध होकर उसने इनके शीश को दिल्ली के चांदनी चौक में कटवा दिया। उसी स्थान पर आज शीशगंज गुरुद्वारा स्थित है जो समस्त हिंदू जनमानस के आस्था का प्रतीक है। हमें उनसे अपने धर्म पर दृढ़ रहने की प्रेरणा मिलती है इस अवसर पर गरुड़ ध्वज पाण्डेय योग शिक्षक ने बताया कि आज पूरा देश उनके त्याग और बलिदान को याद करके ऊर्जावान हो रहा है। उनका सिर जाए तो जाए मेरा वैदिक धर्म न जाए उदघोष सुनकर देश में मुगलों के प्रति भयंकर विद्रोह उठा जिसने मुगल शासन की जड़ें हिला दी।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका नीलम मिश्र और शताक्षी मिश्रा के अलावा नितीश कुमार, शिव श्याम, अजीत पाण्डेय, उपेंद्र आर्य, विश्वनाथ आर्य, अरविन्द साहू, गणेश आर्य, महिमा आर्य, पुनीत, परी, राधा देवी आदि ने वैदिक मंत्रों से आहुतियां देते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ़्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!