बस्ती, 24 नवम्बर : फ़्यूचर न्यूज :- शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी व उनकी टीम लगातार प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के मागदर्शन में उन्होने शहरी क्षेत्र में लगने वाले जाम को कम करने के लिये ई-रिक्शा के रूट निर्धारण का रोड मैप तैयार किया है। इसको सफल बनाने के लिये लाउडस्पीकर से कस्बे के अंदर कई दिनों तक प्रचार प्रसार कराया गया।
ई रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन बड़ेवन स्थित यातायात चौकी पर शुरू हुआ। यहां रोजाना ई रिक्शा चालक अपने जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंचे और अपनी इच्छानुसार रूट तय किया जिस पर वे रिक्शा चलाना चाहते हैं। यातायात प्रभारी अवधेश ने बताया कि रजिस्ट्रेशन का कल यानी 25 नवम्बर को आखिरी दिन है। उन्होने कहा रोडमैप लागू होने के बाद निधारित रूट पर ही ई रिक्शा का संचालन होगा। पंजीकरण हेतु ई रिक्शा चालकों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस तथा ई रिक्शा मालिक को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। यातायात प्रभारी ने आग्रह किया है कि लोग वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, सीट बेल्ट अवश्य लगायें। वाहनों में प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें। यातायात नियमों का पालन करने में ही सभी की सुरक्षा है।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज