पांच डबल डेकर स्लीपर बस दर्ज हुई,कांग्रेस नेता के पते पर,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती , 25 नवंबर : फ्यूचर न्यूज :- उ.प्र. कांग्रेस कमेटी आर.टी.आई. विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि जबरिया उन्हें 5 डबल डेकर स्लीपर बस को उनके नाम व पते पर दर्ज करा दिया गया है । पिछले तीन वर्षो से लगातार शिकायत के बावजूद आर.टी.ओ. विभाग द्वारा दोषियों के विरूद्ध न तो कोई कार्रवाई की गई न असली वाहन स्वामी को प्रस्तुत किया गया। उन्होने ज्ञापन के द्वारा मांग किया कि समूचे मामले की जांच कराकर 5 डबल डेकर स्लीपर बसांे से उनका नाम हटवाया जाय।
डीएम को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि महेन्द्र श्रीवास्तव के नाम पता से फर्जी ढंग से षड्यन्त्र पूर्वक डबल डेकर स्लीपर बस संख्या क्रमशः यूपी 51 ए.टी.6641 7061, 7370,7160, और 7661 कुल 5 बसों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जबकि इनमें से वे किसी बस के मालिक नहीं है । महेन्द्र श्रीवास्तव ने सूचना के जरिए रजिस्ट्री और प्रकाशन समाचार पत्र में प्रकाशित कराया लेकिन शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया और आरटीआई से सूचना मागने पर कोई जबाब नहीं दिया जा रहा है। उनके प्रार्थना पत्र के कारण गाडी संख्या – यूपी51 एटी 7061 का आर.सी निरस्त कर दिया गया है। उक्त वाहन आर.टी ओ बस्ती में रजिस्ट्रर्ड है। उक्त वाहन गत 23 नवम्बर 2024 को रोड पर आर.टी.ओ. द्वारा पकड़ा गया और उसी दिन देर रात्रि में ए.आर.टी.ओ द्वारा बस मालिक से मिलकर छोड़ दिया गया। बार बार बाहन स्वामी होने से इंकार करने के बावजूद अभी तक उनका नाम आरसी से नहीं हटाया जा रहा है। इससे उनको काफी मानसिक पीडा हो रही है और लगातार विभाग द्वारा उनके घर पर नेटिस आ रही है । बस्ती एआरटीओ कार्यालय में लगभग पांच दर्जन डबल डेकर स्लीपर बस दर्ज है जिसके सभी वाहन स्वामी अलग अगल प्रान्त के है सभी गाडियों का विभाग द्वारा टूरिस्ट परमिट जारी किया गया है। जबकि सारी बसें ओवर लोड यात्री ढो रही है और मनमानी तरीके से किराया वसूल रहे है जिससे राजस्व का काफी क्षति हो रहा है।
कांग्रेस नेता ने मांग किया है कि समूचे मामले की जांच कराकर उनका नाम हटवाया जाय और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाय।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!