बस्ती, 25 नवम्बर : फ्यूचर न्यूज
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में 5 युवकों की गोली लगने से हुई मौत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ की अध्यक्षता में बीडीए परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रति के समक्ष सांकेतिक उपवास रखा गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा संभल में मन्दिर के नाम पर जो कुछ हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
हर मंदिर को मस्जिद कहना, हर जगह एक नया विवाद खड़ा करना देश व समाज के लिये घातक है, इसके दुष्परिणाम सभी समुदायों को भोगने होंगे। उन्होने कहा अभी बहराइच का घाव भरा नही कि संभल को दंगे की आग में झोंक दिया गया। आनन फानन में याचिका, याचिका की मंजूरी और तत्काल सर्वे, ये सब एक साजिश का हिस्सा लगता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश में जो नफरती माहौल और दंगों की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है उसमे पूरा देश झुलसेगा, इसलिये इसका विकराल रूप सामने आने से पहले महामहिम राष्ट्रपति को ठोस पहल करनी होगी, वरना काफी देर हो जायेगी और यूपी दूसरा मणिपुर बन जायेगा। उन्होने संभल में हुई हिंसा प्रशासनिक मशीनरी के नाकामी की घोर निंदा की।
प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा मस्जिदों को टारगेट किया जा रहा है। मौजूदा सरकार को न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा नही है इसलिये पुलिस को आगे करके दंगों को अंजाम दिया जा रहा है। उपवास के दौरान जिपंस. अनिल कुमार भारती, रामभवन शुक्ल, डीएन शास्त्री, लक्ष्मी यादव, सुनील पाण्डे, दीपेन्द्र सिंह, शिवाकान्त तिवारी, शौकत अली नन्हू, डा. मारूफ अली, अनूप पाठक, शीतला शुक्ल, सद्दाम हुसेन, अशोक श्रीवास्तव, अलीम अख्तर, मो. अशरफ अली, उमाशंकर त्रिपाठी, सुधीर यादव, प्रशान्त पाठक, आशुतोष पाण्डेय, कमलाशंकर चौधरी, करीम अहमद, ओमप्रकाश पाण्डेय, अतीउल्लाह सिद्धीकी, अवधेश सिंह, रामधीरज चौधरी, अकरम अंसारी, आनंद निषाद, गिरजेश पाल, फिरोज खान, अशोक पाण्डेय, अनूप यादव, रविप्रताप चौधरी, दूधनाथ पटेल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट , बस्ती ब्यूरो : फ्यूचर न्यूज